सोमवार को क्या कहते हैं आपके सितारे?

 सोमवार, 14 अप्रैल को क्या कहते हैं आपके सितारे?

चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्दशी अपराहन् 13:15 बजे तक, तत्पश्चात पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ. हस्त नक्षत्र रात्रि 22:44 बजे तक, तत्पश्चात चित्रा नक्षत्र प्रारम्भ. व्याघात योग रात्रि 21:40 बजे तक, तत्पश्चात हषर्ण योग प्रारम्भ. चन्द्रमा पूरा दिन-रात कन्या राशि में ही संचरण करेगा. भद्रा अपराहन् 13:15 बजे से अर्धरात्रयोत्तर 01:15 बजे तक, व्रत की चैत्री पूर्णिमा, वैशाखी (पंजाब एवं उड़ीसा), चान्डक पूजा (बंगाल), सूर्य अश्विनी नक्षत्र व सूर्य की मेष संक्रान्ति प्रात: 06:52 बजे, चन्द्र दर्शन मुहुर्त 30 साम्यर्घ, संक्रान्ति का विशेष पुण्य काल सूर्योदय से प्रात: 06:52 बजे तक, समान्य पुण्य काल अपराहन् 13:16 बजे तक, सतुआ, जल कुम्भादि दान, मीन (खरमास समाप्त) सौर (मेष) वैशाख मासारम्भ, डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती.

 
 
Don't Miss